मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बीच प्रवासी कामगारों का गाँव पहुँचने का सिलसिला जारी है।विदित हो कि राज्य सरकार की माँग पर अपने देश के विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिक कामगारों को उनके घर पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।जिसके माध्यम से सूबे के विभिन्न जिलों के श्रमिक अपने गाँव पहुँच रहे हैं।स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने बताया कि शुक्रवार को एक दिन में देश के विभिन्न हिस्सों से 30 प्रवासी कामगार प्रखंड स्थित क्वारंटाइन केंद्र पहुँचे।इन 30 लोगों के आने के बाद प्रखंड के कन्या उच्च विद्यालय कटेया स्थित क्वारंटाइन केंद्र में क्वारंटीन किए गए लोगों की संख्या 70 हो गई है।स्थानीय बीडीओ ने बताया कि प्रवासियों के क्षेत्र में पहुँचने का सिलसिला लगातार जारी है।ट्रेन के माध्यम स क्षेत्र केे जो भी प्रवासी आ रहे हैं,उन्हें जिला प्रशासन द्वारा कटेया क्वारंटाइन केंद्र भेजा जा रहा है।हम उन्हें क्वारंटीन कर लगातार उनकी देखभाल कर रहे हैं।वहीं ट्रेन के अलावे अन्य माध्यमों से क्षेत्र पहुँचने वाले प्रवासियों की जानकारी विभिन्न माध्यमों से प्राप्त कर हम उन्हें क्वारंटीन कर रहे हैं।अपने गाँव लौटे कुछ प्रवासी स्वयं भी फोन कर हमें अपने आने की सूचना दे रहे हैं। रेफरल अस्पताल कटेया के स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से अपने गाँव पहुँचे प्रवासियों की सैम्पलिंग जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई चिकित्सकीय टीम के द्वारा किया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार को 60 लोगों की सैम्पलिंग की गई, जिसमें 5 लोग विजयीपुर प्रखंड के भी शामिल हैं।जिन लोगों का सैंपल ले लिया जा रहा है उन्हें प्रखंड में ही स्थित दूसरे क्वारंटाइन केंद्र प्राथमिक विद्यालय कटेया राज में रखा जा रहा है।टीम के द्वारा लिए गए सैंपल को जाँच हेतु पटना भेजा जा रहा है।सैंपल लेने वाली टीम के सदस्यों में मुकुल कुमार, सुनील कुमार चौधरी, कुमार दीपक, दीपू प्रसाद एवं केअर इंडिया के डॉ. डी. के. मौर्या शामिल थे।वहीं मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि सुधांशु पांडेय,डॉ विकास कुमार,डॉ अशोक कुमार गुप्ता, सत्यदेव कुमार व अखिलेश्वर बैठा उपस्थित थे।