मदरलैंड संवाददाता,
पचरूखी(सीवान) ।प्रखंड में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।शुक्रवार की दोपहर देश के अलग-अलग राज्यों से बसों में सवार तीन दर्जन मजदूर पचरूखी प्रखंड कार्यालय पहुंचे। पहुंचने के तुरंत बाद बीडीओ डा० ईस्माइल अंसारी,थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल और प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार,ने सभी प्रवासी मजदूरों को पीएससी पचरूखी में स्क्रीनिंग कराकर उन्हें गम्हरिया बाजार पर बने कोरेंटाइन सेंटर में पुरूष को एवं महिला को कोरेंटाइन पचरुखी बीआरसी भेजा गया। बिडियो ईस्माइल अंसारी ने बताया कि कोरेंटाइन सेंटर में स्वयं की निगरानी में प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाने से लेकर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। साथ में सेनेटाइजर,माक्स का वितरण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।पचरूखी थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया की कोरेंटाइन सेन्टर पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि कोई भी प्रवासी मजदूर अपने घर को नहीं जाए। प्रवासी मजदूरों को 21 दिन तक सारी सुविधाएं देते हुए रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे प्रवासी मजदूर आयेंगे। उनके क्वारेंटाइन की व्यवस्था की जाएगी।