मदरलैंड संवाददाता बनमा ईटहरी (सहरसा)

बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत एवं गांव सुदूर इलाकों में अभी तक नहीं कोई स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया है सरकार द्वारा नाही सैनिटाइज करवाया जा रहा है| प्रखंड के तमाम क्षेत्रों को ऐसे में जनमानस को एक ही चिंता सता रही है की कैसे पता चलेगा| कि कौन नेगेटिव है कौन पॉजिटिव है किसको कोरोनावायरस संक्रमण है किसको नहीं है भारत सरकार के आहान किए जाने पर बीते 23 मार्च से ही पूरे भारत को पूर्णतः लॉक डाउन कर दिया गया है| 21 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक स्वास्थ्य विभाग का टीम किसी भी पंचायत या वार्ड में नहीं पहुंच पाया है वही प्रखंड क्षेत्र के कई व्यक्तियों ने बताया| कि हम लोग को डर लग रहा है कि कैसे रहेंगे ग्रामीण इलाकों में कितना लॉक डाउन का पालन किया जाता है ग्रामीण क्षेत्रों में यह सब जान रहा है| बनमा ईटहरी ओपी पुलिस का सुस्ती रवैया से ग्रामीण इलाकों में लॉक डाउन का पालन की धज्जियां उड़ाई जाती है| इसे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा बना रहता है इसलिए सरकार से सिफारिश करना चाहते हैं| कि ग्रामीण क्षेत्र में भी चिकित्सीय परीक्षण गांव देहात में रहने वाले लोगों का करवाया जाए|

Click & Subscribe

Previous articleचोरों ने लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए हजारों की संपत्ति पर किया हाथ साफ
Next articleदेसी शराब के साथ धराया एक तस्कर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here