मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन ने प्रखण्ड स्तरीय कोरेण्टाइन शिविर के कार्यकलापों का पर्यवेक्षण व अनुश्रवण के लिए अतिरिक्त कोषांग का गठन किया है। बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग के निदेश के आलोक में कोरोना वायरस जनित बीमारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत बिहार राज्य के प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों के बिहार आने की स्थिति में उनलोगों को क्वारेंटिन सेंटर में रखा जाना है। इस संदर्भ में आपदा प्रबंधन विभाग ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। इसी परिप्रेक्ष्य में पश्चिम चम्पारण जिला समाहर्त्ता कुंदन कुमार ने प्रखंड स्तरीय क्वारेंटिन कैम्पों के सतत् पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए जिलास्तर पर प्रखंड स्तरीय क्वारेंटिन कोषांग का गठन किया है। इस कोषांग के वरीय पदाधिकारी रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण तथा नोडल पदाधिकारी आशुतोष शरण, जिला कल्याण पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण को बनाया गया है। जिलास्तरीय कोषांग के कार्यों का सफलतापूर्वक निष्पादन करने के लिए कई सहयोगी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला पदाधिकारी ने कहा है कि क्वारेंटिन कैम्पों में कोरोना वायरस कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं अन्य स्वास्थ्य मानकों का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें पदाधिकारी। गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के समय-समय प्राप्त निदेशों का पूर्णतः अनुपालन कर, क्वारेंटिन कैम्पों के कार्यों को संपादित किया जाय। जिलास्तर पर गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित सभी सहयोगी पदाधिकारी विहित प्रपत्र में दैनिक प्रतिवेदन आपदा प्रबंधन विभाग एवं गोपनीय शाखा को ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।