नई ‎दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र और कांग्रेस नेता अभिजीत मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिजीत सोमवार की शाम तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। कुछ वक्त पहले अभिजीत बनर्जी ने तृणमूल में शामिल होने के सवालों के जवाब में एक ट्वीट किया था , जिसे बाद में डिलीट कर दिया था। ट्वीट के डिलीट होने के बाद अभिजीत के तृणमूल में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं थीं। लेकिन बाद में उनका स्पष्टीकरण सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं कांग्रेस में था और कांग्रेस में ही रहूंगा। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस वक्त सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है। एक के बाद एक पार्टी को बड़े झटके लग रहे हैं। हाल ही में जितिन प्रसाद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी और अब अभिजीत मुखर्जी के कांग्रेस को छोड़ने की खबरें सामने आई हैं। जिसके बाद पार्टी के अंतरखाने में हलचल शुरू हो गई।

Previous articleभागवत के बयान पर औवेसी बोले- ‎हिंदुत्व की देन है ये नफरत – आरोप लगाया कि लिंचिंग में शामिल मुजरिमों को सरकार सह देने का काम करती है
Next articleसंघ के विचारों पर विरोधियों के दुष्प्रचार हावी रहे हैं: नकवी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here