मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर सहरसा
कोरोना वायरल के बढ़ रहे प्रकोप के मद्देनजर नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में डोर टू डोर सैनिटाइजिंग का कार्य युद्धस्तर पर की जा रही है । नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत दो कॉन्टेंट सेंटर पर भी लगातार साफ सफाई एवं सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है । नगर पंचायत के मुख्य रोड एवं रानी हाट बाजार सहित सभी सार्वजनिक स्थानों नगर प्रशासन की ओर से ब्लीचिंग चुना का भी छिड़काव व नाले एवं जगह-जगह पर जमा गंदे पानी को निकाला जा रहा है । 15 वार्डो वाले नगर के 3 वार्डों में प्रत्येक दिन फागिंग किया जा रहा है । वहीं कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए नगर प्रशासन काफी सजग है । नगर स्थित उच्च विद्यालय मैदान में चल रहे सब्जी मार्केट एवं रानीहाट में भी लगातार सैनिटाइ का कार्य किया जा रहा है और क्वांरैंटाईन सेंटर डीसी कॉलेज और गायत्री शिक्षा निकेतन सहित नगर के डाकबंगला चौक से लेकर स्टेशन चौक तक पुरानी बाजार से लेकर डीएसपी कार्यालय तक सेनीटाइजर कराया जा रहा है साथ ही प्रचार के माध्यम से लोगों से लॉकडाउन नियम का पालन करने का आग्रह किया जा है और लॉकडाउन में प्रतिबंधित दुकानें नहीं खोलने की सख्त हिदायत दी जा रही है । वहीं स्पष्ट कर दिया गया है कि साग सब्जी व दुघ की दूकानें सुबह 6 बजे से 6 बजे शाम तक और किराना स्टोर सुबह 10 बजे से 5 बजे शाम तक और दवाई दुकानें 24 घंटे खुलेगी उसके बाद सभी दुकानें बंद रहेंगे । ऐसा नहीं करने वालों को जूर्माने के साथ प्राथमिकी दर्ज करने का प्रावधान है ।