दिल्ली और नोएडा के बीच का सफर जो सामान्य दिनों में पलक झपकते ही पूरा हो जाता है। वह आजकल लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। जहां caa के विरोध में चल रही हिंसा के कारण कालिंदी कुंज से होकर जाने वाले कई मार्ग पिछले दो सप्ताह से बंद हैं, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली से नोएडा या नोएडा से दिल्ली का सफर पूरा करने में लोगों को दो-दो घंटों का समय लग रहा है। वहीं कालिंदी कुंज से होते हुए नोएडा और दक्षिणी दिल्ली को जोड़ने वाला रोड नंबर 13 मंगलवार को प्रदर्शन के 10वें दिन भी बंद रहा।

ओखला अंडरपास बंद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाला ओखला अंडरपास भी बंद है। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि नोएडा से आने व जाने के लिए डीएनडी, एनएच-9 और नोएडा लिंक का इस्तेमाल करें। इस कारण मथुरा रोड, आश्रम चौक, लाजपत नगर, सराय कालेखां और डीएनडी आदि जगहों पर भारी सड़क जाम लग रहा है।

दिनभर सड़कों पर लगी भीड़
बता दें कि कुछ लोगों के पास विकल्प न होने के कारण दिनभर सड़कों पर भीड़ लगी रहती है, लेकिन पीक आवर में तो सड़कें गाड़ियों से खचाखच भर जाती हैं। कालिंदी कुंज आगे कबतक बंद रहेगा इस बारे में अबतक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि जबतक हालात बिल्कुल सामान्य नहीं होंगे, इस सड़क को खोला नहीं जाएगा। वहीं दूसरी ओर विरोध करने वालों का प्रदर्शन अभी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। जहां बीते मंगलवार दोपहर जामिया मिल्लिया समेत कई विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च निकाला। हालांकि यह मार्च बेहद शांतिपूर्ण और अनुशासन में रहा। इससे दिल्ली पुलिस समेत वाहन चालक भी खुश दिखे, लेकिन एहतियातन कालिंदी कुंज को अब भी बंद रखा गया है।

Previous articleवर्ष 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, जानिए सूर्यग्रहण से जुड़ीं कुछ अहम बातें…
Next articleहर जगह जयचन्द होता है, जयचन्द के कारण हार मिली है : सीएम रघुवर दास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here