रुड़की! कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य भूप सिंह ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र ही नहीं जनता आज पूरे प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई और सत्ताधारी विधायकों व सरकार की अनदेखी से परेशान है! बेरोजगारी, महंगाई के बीच बच्चों को अच्छे सही से अच्छे स्कूल में पढ़ाना तो दूर आम आदमी ठीक से अपना घर भी नहीं चला पा रहा है! बच्चों की पढ़ाई और परिवार को पालने के दबाव में आज मजदूर और मध्यम वर्ग मानसिक संतुलन खो रहा है! आर्थिक तंगी के चलते आम आदमी आत्महत्या की तरफ बढ़ रहा है! चार दिन पूर्व एक मां के अपने तीन बच्चों को मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर लेना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है! भूप सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार बेरोजगारी और डायन महंगाई की मार से मारने के साथ ही किसान, मजदूर, युवाओं और छोटे कारोबारियों को मानसिक रूप से भी मार रही है! कोरोना की दूसरी लहर इसका दूसरा सबसे बड़ा जीता जागता उदाहरण हैं, जहां मरीजों को अस्पताल में बेड़ और आक्सीजन सिलेंडर तक नहीं मिल सके! समय से पहले ही इलाज के अभाव में लाखों जिंदगी समय से पहले ही इलाज के अभाव में अस्पतालों के बाहर, सड़क पर मौत के मूह में समा गई! सरकार छोटे कारोबारियों, गरीब परिवारों परिवारों को घर चलाने के लिए आथिर्क सहायता के नाम पर एक चवन्नी तक नहीं दे सकी! ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के हालात भी क्षेत्रवासियों के सामने हैं! कहा कि यहां सत्ताधारी विधायक विकास कराने के बजाय रेप के आरोपों में फंसे हैं! भूप सिंह ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में साढ़े 4 साल में सीएम तो बदले हैं, लेकिन युवाओं के लिए रोजगार और आम जनता के विकास की नहीं सोची! आज चुनाव आने और कांग्रेस के महंगाई, बेरोजगारी को लेकर आक्रमक होने के बाद सरकार को विभागों में पिछले साढ़े चार साल से खाली पड़े पदों की याद आई है! प्रदेश के युवाओं और आम जनता को जख्म देने के बाद सरकार अब चुनावी मोड़ में खुद को युवाओं और आम जनता की हितैषी दिखाने का झूठा नाटक करने में लगी है! कहा कि अब प्रदेश में भाजपा के दिन गए! जनता अब बहकावे में आने वाली नहीं है! 2022 में जनता प्रदेश में परिवर्तन की ठान चुकी है! भूप सिंह ने ब्रहस्पतिवार को ज्वालापुर विधानसभा में क्षेत्रवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और 2022 में कांग्रेस की सरकार आने पर क्षेत्र के विकास और युवाओं को रोजगार की बात कही! ग्राम कुड़कावाला में संदीप राठौर के आवास पर आयोजित सभा में ग्रामीणो ने कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य भूप सिंह का फूल माताओं से भव्य स्वागत किया! इस अवसर पर रवि, पत्रकार सेवाराम व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे!