मदरलैंड संवाददाता,
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बैरिया प्रखंड के तधवानंंदपुर पंचायत के किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए तीन माह पहले दिया गया आवेदन जांचोपरांत, योजना के लाभुकों के चयन के लिए अबतक नहीं भेजने से असंतुष्ट किसानों ने सोसल “डिस्टेस” का पालन करते हुए, अपने घर व घर के बाहर दरवाज़ा पर धरना दिया। धरनार्थियों की मांग है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ऑन लाइन आवेदन की जांच अधिकारी के पास पहुंचा है, लेकिन अंचलाधिकारी लॉक डाउन के बहुत पहले से जांच के नाम पर लटकाएं हुए हैं। वहीं वर्षा और ओलावृष्टि से गेहूं और प्याज आदि की फ़सल बर्बाद हो गई है, लेकिन अंचलाधिकारी इसकी रिपोर्ट नहीं कर सके हैं। उपर्युक्त आरोप भाकपा माले नेता सुनील राव ने लगाया है। जिससे बैरिया प्रखंड कृषि क्षति इनपुट के आवेदन से वंचित रह गया है। कृषि विभाग भी किसानों के प्रति संवेदनाहीन है। ऐसे में भाकपा माले ने मांग किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में दिया गया आवेदन जांचोपरांत अनुदान के लिए भेजी जाये और फसलों की क्षतिपूर्ति संबंधित रिपोर्ट सरकार को प्रेषित किया जाये।