मदरलैंड संवाददाता,

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बैरिया प्रखंड के तधवानंंदपुर पंचायत के किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए तीन माह पहले दिया गया आवेदन जांचोपरांत,  योजना के लाभुकों के चयन के लिए अबतक नहीं भेजने से असंतुष्ट किसानों ने सोसल “डिस्टेस” का पालन करते हुए, अपने घर व घर के बाहर दरवाज़ा पर धरना दिया। धरनार्थियों की मांग है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ऑन लाइन आवेदन की जांच अधिकारी के पास पहुंचा है, लेकिन अंचलाधिकारी लॉक डाउन के बहुत पहले से जांच के नाम पर लटकाएं हुए हैं। वहीं वर्षा और ओलावृष्टि से गेहूं और प्याज आदि की फ़सल बर्बाद हो गई है, लेकिन अंचलाधिकारी इसकी रिपोर्ट नहीं कर सके हैं। उपर्युक्त आरोप भाकपा माले नेता सुनील राव ने लगाया है। जिससे बैरिया प्रखंड कृषि क्षति इनपुट के आवेदन से वंचित रह गया है। कृषि विभाग भी किसानों के प्रति संवेदनाहीन है। ऐसे में भाकपा माले ने  मांग किया है कि  प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में दिया गया आवेदन जांचोपरांत अनुदान के लिए भेजी जाये और फसलों की क्षतिपूर्ति संबंधित रिपोर्ट सरकार को प्रेषित किया जाये।

Click & Subscribe

Previous articleसूरत से आए श्रमिकों का उपायुक्त व वरीय अधिकारियों किया स्वागत,होम क्वारंटाइन के नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए साफ-सफाई पर दे विशेष ध्यानः उपायुक्त
Next articleप्रवासियों के आने के लिए गुब्बारे से सजाया गया है छपरा स्टेशन,  शुक्रवार को (घाटकेशर) तेलंगना से आई प्रवासियों को लेकर ट्रेन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here