नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने सुमित से फोन पर बात की और कहा कि उनका ऐतिहासिक प्रदर्शन देश के युवाओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। सुमित ने सोमवार को पुरूषों की एफ64 स्पर्धा में विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता था। हरियाणा के सोनीपत के सुमित ने अपने पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर दूर तक भाला फेंककर एक नया विश्व रिकार्ड बनाया है। प्रधानमंत्री ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों का पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन जारी है। देश को सुमित अंतिल के रिकार्ड प्रदर्शन पर गर्व है। स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’’ प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने अंतिल से कहा, ‘‘आपने अपने खेल से देश का नाम रौशन किया है।’’ उन्होंने अंतिल की खेल भावना की भी सराहना की और कहा कि देश के युवा उनसे प्रेरित होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतिल ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपने पूरे परिवार को भी गौरवान्वित किया है। पांच बार विश्व रिकॉर्ड तोड़कर तोक्यो पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने के बावजूद भारतीय पैरा भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल ने कहा कि यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था और वह इससे बेहतर करके दिखायेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा पहला पैरालम्पिक था और प्रतिस्पर्धा कड़ी होने के कारण मैं थोड़ा नर्वस था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सोच रहा था कि 70 मीटर से अधिक का थ्रो जायेगा। शायद मैं 75 मीटर भी फेंक सकता था। यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था पर विश्व रिकॉर्ड तोड़कर मैं खुश हूं।’’