प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) के सचिव टी वी बाबू के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया। बीडीजेएस केरल में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का घटक है। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘श्री टी वी बाबू ने केरल में जमीनी स्तर पर सराहनीय काम किया। गरीबों की सेवा और उनके सामाजिक सशक्तिकरण के प्रयास से जुड़े कार्य उल्लेखनीय रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बाबू के निधन से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार एवं शुभचिंतकों के साथ हैं। ओम शांति।’’ गौरतलब है कि टी वी बाबू का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण त्रिशूर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 62 वर्ष के थे।

Previous articleब्राजील के राष्ट्रपति ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के लिये मोदी को धन्यवाद दिया
Next articleकोरोना: दिल्‍ली के 21 इलाकों में ऑपरेशन शील्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here