प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई। जिसके बाद पत्रकारों के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे याद है भारत (मोदी के) पहले कैसा था, वहाँ फूट थी, मारामारी थी, उन्होंने सबको एक किया। जैसे कि एक पिता करता है, वो शायद फादर ऑफ इंडिया हैं। हम उनको फादर ऑफ इंडिया कहेंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि नरेंद्र मोदी के लिए उनके दिल में बहुत सम्मान है और वो उन्हें बहुत पसंद करते हैं। ट्रंप ने कहा कि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को साफ शब्दों में संदेश दे चुके हैं और उन्हें यकीन है कि वो इससे जुड़ी स्थिति को संभालने में सक्षम हैं।ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि ये दोनों सज्जन (मोदी और इमरान) मिलेंगे और कुछ ना कुछ हल निकालेंगे। दोनों मिलेंगे तो जरूर कुछ अच्छा निकलकर आएगा।