प्रयागराज । प्रयागराज के इमलिया गांव में में जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जिन्हें फूलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहरीली शराब पीने से इमिलिया गांव के बसंत लाल पटेल, शम्भु नाथ मौर्य, राज बहादुर और प्यारे लाल बिन्द की मौत हो गई है। चार लोगों की मौत से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण जहरीली शराब पीने से मौत होने का आरोप लगाकर हंगामा भी कर रहे है। शराब पीने से चार लोगों की मौत और तीन लोगों की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर मौके पर सबसे पहले सीओ फूलपुर पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसके बाद मौके पर एसपी गंगापार धवल जायसवाल, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और डीएम भानु चंद्र गोस्वामी भी पहुंच गए। पूछताछ में पता चला है कि गांव में स्थित शराब के ठेके से ही मृतकों ने देशी शराब खरीदी थी। शराब पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और सुबह से एक-एक कर चार लोगों की मौत हो गई। वहीं प्रशासन पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटा है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सरकारी देशी शराब के ठेके से ली गई शराब की सैंपलिंग कर जांच के लिए लैब भेज दी है। अधिकारियों ने कहा ‎कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि शराब जहरीली थी या नहीं। फिलहाल पूरे मामले में जांच में पुलिस और प्रशासन जुटा है।

Previous article बलरामपुर में तफ्तीश करने गई पुलिस टीम पर दबंगो ने ‎किया हमला, केस दर्ज
Next article उत्तरप्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य 15 दिसंबर से पहले होगा शुरू, सीएम ने ‎दिए ‎निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here