मदरलैंड संवाददाता,

सिमराहा मध्य विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी बिना रोकटोक बाहर जाकर करते हैं खरीदारी
अररिया – फारबिसगंज में इक्का दुक्का छोड़ प्रायः विद्यालयों के क्वारेंटाइन सेंटर आईसीयू में नजर आ रहा है। कई सेंटरों पर बिना रोक टोक के लोग घूम फिर कर बाहर प्रवेश कर जाते हैं। प्रवासियों के रहने का महज कागजी घोड़ा ही दौड़ रहा है। जबकि वास्तविकता कुछ और बयां करती है। जहां न तो कोई चिकित्सा की व्यवस्था है और न ही इनके नियमित रहने पर कोई नियंत्रण।
ग्रामीणों की शिकायत पर भास्कर टीम ने क्वारेंटाइन सेंटरों की पड़ताल की तो कई मामला देखने को मिला। मध्य विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर में रहने के बजाए लोग बाहर घूमते नजर आ रहे थे। वहीं पड़ताल के दौरान प्रखंड के रामपुर उत्तर स्थित अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय में बने क्वारेटाइन में लोगों के द्वारा शारीरिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी। यहां सुरक्षा के अभाव में परिजनों द्वारा विद्यालय के गेट पर भीड़ लगाकर खाने की सामग्री देते नजर आएं।  लोगों ने कहा की कुछ परिजन चहार दिवारी से फांद कर क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवेश करते हैं और खाना पहुंचाते हैं। इससे वहां रहने वाले अन्य लोगों में भय का माहौल है।
वहीं मदरलैंड टीम जब सिमराहा मध्य विद्यालय स्थित क्वारेंटाइन टाइन सेंटर का जायजा लिया तो यहां की स्थिति और बदत्तर देखने को मिली। यहां कोई बाहर से चाय पीकर तो कोई घर से खाना खाकर क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवेश करते नजर आए। जिन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं था। इस दौरान जैसे ही कैमरा का प्लैश चमका लोग हड़बड़ा गए और इधर-उधर भागने लगे। कोई दीवार फांद कर अंदर प्रवेश तो कर लिया पर इस दौरान उनका मोबाइल बाहर ही छूट गया।

Click & Subscribe

Previous articleहथियार के बल पर घर घुसकर तीन लाख रुपए के जेवर लूटे  थ्रीनट के बट से मारकर महिला को किया जख्मी , प्राथमिकी दर्ज
Next articleक्वारेटाइन सेंटर में भोजन में गडबडी को लेकर हंगामा सेंटर में 85 प्रवासी रह रहे लेकिन खाना मात्र 35 लोगों का ही लाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here