मदरलैंड संवाददाता,

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने कहा है की नजदीक के राज्यों से जो प्रवासी मजदूर बिहार आना चाहते हैं उन्हें लाने के लिए बसों के साथ-साथ छोटी गाड़ियां का भी उपयोग किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में अलग-अलग जोन से आ रहे हैं ऐसे में उनके क्वॉरेंटाइन के लिए रणनीति बनाकर समुचित व्यवस्था की जाए ताकि अव्यवस्था के हालात ना खड़े हो जाएं।
 नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अलग-अलग जोन से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए जोन के हिसाब से  टेस्टिंग की रणनीति बनाई जाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिलों में टेस्टिंग का कार्य जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए इससे अब किसी भी तरह की देरी ना हो।
 गौरतलब है कि कोविड 19 महामारी की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री लगातार समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। उच्चस्तरीय बैठक में नीतीश कुमार ने कहा बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या को देखते हुए पंचायत स्तरीय विद्यालय क्वॉरेंटाइन कैंपों को सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ पूरी तरह तैयार रखा जाए साथ ही पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाए रखा जाए ताकि वहां रह रहे मजदूरों को कोई समस्या ना हो।
 नीतीश कुमार ने कहा योजना बनाकर अधिक से अधिक टेस्टिंग करें तभी कोरोना संक्रमण के स्प्रेड को रोकने में कारगर साबित होगा।
 मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को शीघ्र लाने के लिए ट्रेन एवं बसों की अधिकतम क्षमता का उपयोग किया जाए ताकि जल्द से जल्द सभी इच्छुक मजदूरों को बिहार लाकर उनका ख्याल रखा जा सके।

Click & Subscribe

Previous articleतबरेज की मौत को मानवता पर धब्बा बताने वाले कांग्रेसी, दुमका में सुभान की मॉब लिचिंग पर मौन क्यों? रघुवर दास
Next articleबिहार में 100 से ज्यादा नकद निकायों का होगा गठन,  21 मई तक सभी जिलाधिकारियों को पंचायत और नगर परिषद के नक्शे की स्थिति बतानी होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here