मदरलैंड संवाददाता,

मोतीहारी/सुगौली:- कोरोना संकट को लेकर गांव में आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए प्रखंड के  करमवा रघुनाथपुर पंचायत में  मुखिया संपत साह के द्वारा वार्ड में कई निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में शारीरिक दूरी बनाकर मजदूरों से सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य कराया जा रहा है। मुखिया ने कहा कि पंचायत के द्वारा किए जा रहे सड़क व गली नली निर्माण कार्य मे मजदूरों को काम देकर रोजगार दिया जा रहा है,ताकि उन्हें बाहर जाने की जरूरी नहीं पड़े। गंदगी को दूर करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। जिसमें सभी वार्ड सदस्य छिङकाव में सहयोग कर रहे हैं।अपने गांव में ही काम मिलने से मजदूरों में खुशी का माहौल है।जिसमे  वार्ड सदस्य वीरेन्द्र यादव,विनोद राम,खुबलाल पासवान, रामप्रसाद साह,प्रयाग साह,ललन यादव,वेद प्रकाश मिश्र, बालमुकुंद ठाकुर सहित कई सहयोग कर रहे है।

Click & Subscribe

Previous articleसरोंजा और सिटानाबाद पंचायत के की गावों को किया जा रहा सेनिटाइज तीन किलोमीटर एरिया को किया गया शील्ड , आने जाने वाले मार्गों पर दंडाधिकारी व पुलिस तैनात 
Next articleएक्सिडेंट से पिड़ित बेटे के लिए लाचार पिता ने थानाध्यक्ष से लगाई इंसाफ की गुहार,पर वहाँ मिली तो बस धुतकार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here