मदरलैंड सम्वादाता,
नौतन (सीवान) ।नौतन प्रखंड क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के आने को लेकर प्रशासन विशेष तौर पर सक्रिय हो गया है तथा सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान लगातार बढ़ रहे कोरोना के नये मामलों और मजबूर मजदूरों के अपने प्रदेश से दूर भूखे-प्यासे रहने सहित अन्य परेशानियों को देखते हुए सरकार द्वारा उन्हें घरों प्रदेश जाने की छूट दिये जाने के साथ-साथ कुछ ट्रेनों की व्यवस्था करने के बाद काफी संख्या में प्रवासी मजदूर बसों, ट्रकों, ट्रेनों, बाइकों, साइकिलों से या फिर पैदल चलकर अपने घरों को आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को एक साथ इतने सभी मजदूरों को क्वारंटीन कर सभी व्यवस्था मुहैया कराना बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है। जिस तरह से प्रवासी मजदूरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उस तरह से स्थिति की गंभीरता का आकलन करना थोड़ा कठिन जान पड़ता है। छात्रों या ऑफिशियल जॉब करनेवाले प्रवासियों को छोड़कर अन्य सभी तरह के मजदूरों को क्वारंटाइन करने के लिए सभी गाँवों से सामाजिक और बुद्धिजीवियों की मदद ली जा रही है। कोई भी मजदूर प्रशासन की नजर बचाकर सीधे अपने घरों में न चला जाए, इसके लिए सीमाओं पर चाक-चौकसी बढ़ा दी गई है।इसके लिए उत्तर प्रदेश की सीमा पर जगदीशपुर में एस.आई. राहुल कुमार सिन्हा तथा दो मजिस्ट्रेट इंसाफ अंसारी व मोहम्मद कलीम के साथ एक एनसीसी अभिषेक कुमार एवं दो चौकीदारों को तैनात किया गया है। इसी तरह बंकुल, तथा शाहपुर सीमा पर भी प्रशासनिक टीम लगाई गई है। वहीं अंचलाधिकारी रवीन्द्र मिश्र लगातार सभी पहलुओं पर नजर रख रहे हैं।