मदरलैंड संवाददाता, देवघर

कोरोना वायरस प्रभाव की वजह से जारी लॉक डाउन के बीच 1084 यात्रियों को लेकर एर्नाकुलम से स्पेशल ट्रेन गुरुवार शाम को तकरीबन 4.30 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन मंगलवार की रात एर्नाकुलम से खुली थी। इस विशेष ट्रेन में संथाल परगना के देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहेबगंज, गोड्डा सहित पलामू, कोडरमा, बोकारो, गिरीडीह के अलावा झारखंड के अन्य जिलों के रहने वाले लोग शामिल हैं।  ट्रेन से उतरने के बाद सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ उन्हें उनके जिले को भेजने की व्यवस्था की गई। सभी को होम क्‍वारंटाइन में रखा जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लोग अपने गृह राज्य तक नहीं पहुंच पा रहे थे, ऐसे में सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इसके लिये कुछ गाइडलाइन भी जारी की है जैसे यात्रा से पहले सभी यात्रियों की जांच की जाएगी। कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर ट्रेन में सवार नहीं होने दिया जाएगा। भेजने वाले राज्यों के जरिए यात्रियों के लिये मूल स्टेशन पर खाने-पीने का पानी प्रबंध करवाया जाएगा। जसीडीह स्‍टेशन पहुंचने के बाद जिला के अधिकारियों द्वारा यात्रियों को रिसीव करने का प्रबंध किया गया था। स्‍टेशन पर पहुंचने के बाद भी उनकी स्‍क्रीनिंग की गयी और उसके बाद उनके गंतव्य के लिए बसों द्वारा भेजा गया। अगर आवश्‍यक हुआ तो यात्रियों को क्‍वारंटाइन में भी रखा जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleप्राथमिकता के आधार पर ई-पास के आवेदन का किया जा रहा है निष्पादन:- उपायुक्त
Next articleप्रवासी श्रमिकों का हो रहा है, तेजी से आगमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here