मदरलैंड संवाददाता, नरकटियागंज
नरकटियागंज बेतिया मुख्य मार्ग में हरनहिया के समीप एक बस जिसका नम्बर- BR22P4821 ने अनियंत्रित होकर बेतिया के तरफ जा रही ट्रेक्टर से टकरा कर गढ़े में गिर गई।मौके को देखते हुए बस का ड्राइवर भाग निकला वहीं ट्रेक्टर चालक अपने ट्रेक्टर को लेकर भाग गया।बस में बाहर से आ रहे करीब तीस प्रवासी मजदूर सवार थे।बस में सवार सभी मजदूर सुरक्षित हैं उनमें कुछ को हल्की चोटें आई है।बस में सवारी कर रहे मजदूरों ने बताया कि हमलोग फरीदाबाद, हरियाणा से ट्रेन से कटिहार शनिवार के रात्रि 11 बजे पहुंचे जहां खाने की कोई ब्यवस्था नहीं थी उसके बाद हमलोगों को अपने जिला बेतिया भेजवाया गया।कहा कि हमलोग बेतिया में काफी भूखे प्यासे थे किसी तरह पैसे जुगाड़ कर खरीद कर खाएं।बेतिया प्रशासन के द्वारा उनके अनुमण्डल क्षेत्र नरकटियागंज क्वारेंटाइन सेंटर जाने के लिए बस की ब्यवस्था की गई ।रास्ते में बस अनियंत्रित हो गया और एक ट्रैक्टर से टकराकर गढ़े में गिर गई। बस में सवार सभी बाल बाल बच गए।सभी प्रवासी चमुवा सलेमपुर, गौनाहा तथा अन्य जगहों के बताए जा रहे हैं।घटना स्थल पर घंटो बाद पहुंची साठी पुलिस ने प्रवासियों को खाने पीने की व्यवस्था कर दूसरी बस से नरकटियागंज अनुमण्डल अस्पताल भेजवाया जहां उनकी स्क्रीनिंग कर क्वारेंटाईन के लिए भेज दिया जाएगा।