मदरलैंड संवाददाता,
कल्याणपुर /पू च:- सामाजिक कार्यकर्ता व कल्याणपुर के युवा राजद नेता वदीउज्जमाँ उर्फ चार्द बाबु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कल्याणपूर के हरपूर टोला शीतलपूर के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे महाराष्ट्र से आये पप्पू राम नामक एक प्रवासी मजदूर का शव क्वारंटाइन सेंटर के बाहर पेड़ से लटकता मिलना प्रवासी वापसी के क्रम में हो रही बिहारी मजदूरों की मौत की कड़ी में एक नया अध्याय जोडा है,और जिला प्रशासन का कोरेंटाइन सेंटरो के प्रति लापरवाही का पर्दाफास कर रहा है । बकौल ग्रामीण मृतक मरीज का कल कोरेंटाइन अवधि पूरा हो गया था और अब उसके घर लौटने का समय था। कोरेंटाइन प्रवास के दौरान केन्द्बार मे आपस मे विवाद होने की चर्चा भी लोग कर रहे हैं। ऐसी परिस्थिति मे शव का पेड़ से लटका मिलना संदेहास्पद है। मैं बिहार सरकार के मूखिया श्री नीतिश कूभार और पूर्वी चम्पारण के जिला पदाधिकारी तथा पूलिस कप्तान से पूरे मामले का त्वरीत उच्च स्तरीय जांच का मांग एवं मृतक के परीजनो को जीवन यापन के लिए दस लाख रूपये मूआवजा देने का भांग करता हूं।