मदरलैंड संवाददाता, राँची

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दूसरे  राज्यों में फंसे श्रमिकों को लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए  सभी जरूरी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है l  मुख्यमंत्री ने कहा  कि प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए हवाई जहाज का भी इस्तेमाल किया जाएगा l इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है l श्री सोरेन ने कहा कि विशेष ट्रेनों और बसों  से प्रवासी श्रमिको, विद्यार्थियों  और अन्य लोगों  को वापस लाने का  सिलसिला लगातार जारी है और यह  प्रक्रिया तबतक  चलेगी जब तक  सभी प्रवासी श्रमिक  सुरक्षित  घर नहीं आ जाते हैं

Click & Subscribe

Previous articleविधवा माँ करे पुकार गूंगा बेटा खोजे सरकार।
Next articleझारखंड में फिर नक्सली हमला, पलामू में टीएसपीसी ने सड़क निर्माण कंपनी के दो जेसीबी फूंकेमें फिर नक्सली हमला, पलामू में टीएसपीसी ने सड़क निर्माण कंपनी के दो जेसीबी फूंके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here