मदरलैंड संवाददाता, देवघर

■ कोरोना काल में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मियों द्वारा बेहतर समन्वय और कार्यशैली का मजबूत उदाहरण पेश किया गया हैः- उपायुक्त….
■  जिला स्तर के अधिकारियों व कर्मियों के साथ रेलवे के सभी अधिकारियों व कर्मियों का आभार और अभिनंदन:- उपायुक्त….
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी है कि केन्द्र व राज्य सरकार की पहल के पश्चात अबतक 19 ट्रेनों के माध्यम से हजारों की संख्या में झारखण्ड के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिकों व उनके परिजनों का स्वागत जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया गया है।
स्वागत के पश्चात सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच व थर्मल स्कैनिंग के पश्चात फूड पैकेट व पेयजल मुहैया करा कर सेनेटाइज्ड बस के माध्यम से उन्हें अपने गृह जिलों के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावे विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं व समाजसेविओं द्वारा भी यहां आने वाले प्रवासी श्रमिकों के बीच भोजन, चाॅकलेट, केक आदि का वितरण किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है।
 ऐसे में शांतिपूर्ण व बेहतर तरीके से श्रमिकों के स्वागत व उनके गंतव्य स्थान तक उन्हें पहुंचाने में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों व रेलवे के अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने सभी का आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी लोगों ने पूरी तत्परता, कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है एवं निज हित से परे हटकर सेवाभाव का अनूठा उदाहरण पेश किया है। सभी के पूर्ण सहयोग से हीं अब तक कुल 18 ट्रेनों के माध्यम से 27,645 श्रमिक बंधुओं व उनके परिजनों को सकुशल जसीडीह स्टेशन से उनके गृह जिलों के लिए भेजा जा सका है, जिनमें देवघर जिला के कुल 1751 श्रमिक शामिल हैं एवं इन श्रमिकों में से कुछ श्रमिकों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन व कुछ को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।
इसके अलावे उपायुक्त ने आगे कहा कि कोविड-19 के दौरान पिछले कुछ महीनों से प्रवासी श्रमिकों के आगमन को लेकर जिस प्रकार जिला स्तर के अधिकारियों व रेलवे के अधिकारियों ने आपसी समन्वय के साथ कार्य किया है, वो वाकई सराहनीय और काबिले तारीफ है। साथ ही उन्होंने प्रतिनियुक्त सभी सुरक्षा बलों के जवानों को बेहतर कार्यशैली हेतु आभार प्रकट किया है। वहीं इस पूरे कोरोना काल में मीडिया की भूमिका की भी सराहना करते हुए उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार प्रकट किया।
*दिनांक 23.05.2020 तक कुल 19 ट्रेनों का आगमन जसीडीह रेलवे स्टेशन पर हुआ है, जिसकी विवरणी निम्नवत है-*
(01) 04.05.2020 (06077)
एर्नाकुलम से जसीडीह
(02)  07.05.2020 (06093)
एर्नाकुलम से जसीडीह
*(03) 08.05.2020 (09419 )
*सूरत से जसीडीह
*04. 09.05.2020 (06100)
*कान्हागढ़ से जसीडीह
*(05) 14.05.2020 (06127
*सूरत से जसीडीह
*(06) 15.05.2020 (07035 )
*घाटकेसर से जसीडीह
(07) 16.05.2020 (06243)
बैंगलोर से जसीडीह
(08) 17.05.2020 (07044)
लिंगमपल्ली से जसीडीह
(09) 17.05.2020 (09001)
सूरत से जसीडीह
(10) 18.05.2020 (09159)
सूरत से जसीडीह
(11) 19.05.2020 (01777 )
ठाणे से जसीडीह
(12) 19.05.2020 (09217)
सूरत से जसीडीह
(13) 20.05.2020 (07053)
घाटकेसर से जसीडीह
(14) 20.05.2020 (07323)
बैंगलोर से जसीडीह
(15) 22.05.2020 (04002 )
नई दिल्ली से जसीडीह
(16.) 22.05.2020 (01918)
लोकमान्यतिलक से जसीडीह
(17) 23.05.2020 (06130)
कांचीपुरम से जसीडीह
(18) 23.05.2020
चेंगलपट्टू से जसीडीह
(19) 23.05.2020
गुजरात से जसीडीह

 

Click & Subscribe

Previous articleउपायुक्त ने सारठ के केचुआबांक पंचायत में बने क्वारंटाइन सेंटर और दीदी किचन का किया निरीक्षण
Next articleघरेलू उड़ानों को लेकर रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तैयार ,परिवहन सचिव एवं उपायुक्त रांची ने एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ तैयारियों का लिया जायज़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here