मदरलैंड संवाददाता, नौतन (सीवान)

नौतन (सीवान) ।नौतन प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी सीमाओं का निरीक्षण शिलाजीत सिंह परियोजना निदेशक आत्मा सीवान ने किया । बता दें कि कोरोना को लेकर सीवान जिला के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया था। इसके बाद गुरुवार को प्रशासन द्वारा यूपी-बिहार की सीमा को और भी मजबूती से सील कर दिया गया। अंचलाधिकारी रवींद्र मिश्र ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद इसको पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं इस कोरोना महामारी लेकर थाना क्षेत्र के सभी सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। गुरुवार को सिवान आत्मा के डायरेक्टर शिलाजीत सिंह के सीओ रविन्द्र मिश्र, बीडीओ प्रशांत कुमार व थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने यूपी-बिहार की सीमा शाहपुर,भवानी छापर,बंकुल घाट व गोपालगंज जिले के हीरा मोड़ के हालात का जायजा लिया और वहां पर तैनात पुलिस बल  को इसे हर हाल में सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। प्रशासन के द्वारा सीमा को सील कर मैहरौना सीमा से जाने का बैनर लगा दिया गया है। इस संबंध में सीओ का कहना था कि यूपी-बिहार की सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। और सीमा को पूरी तरह से बांस लगाकर वेरीकेट कर दिया गया। हालाकी आवश्यक वस्तुओं और जरूरी सामानों की आवाजाही को पुलिस जांच के बाद जाने दिया जा रहा है। वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी वाहनों की गहन तलाशी, कागजात, वस्तुओं की जांच,और चालक से पूछताछ करने बाद उनको जाने की इजाजत दे रहे है। वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी खुद सोशल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई और खुद की सुरक्षा के लिए भी तत्पर दिखे। उनका कहना था कि ड्यूटी के दौरान खुद को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी चुनौती है। इसके बावजूद भी हम पूरी तरह मुस्तैद है। लाॅकडाउन का पूरी सख्ती से पालन किया जा रहा है।

Click & Subscribe

Previous articleहसनपुरा में जीविका दीदी के माध्यम से मास्क बनाने का कार्य जोरों पर
Next articleरिलायंस जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी अब सभी यूजर्स को फ्री में 2GB एक्स्ट्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here