- मनुष्यों को शरीर लीज पर मिला है इसका समाज और धर्म के लिए सदुपयोग होना चाहिए- हर्ष कुमार
- कोरोना जैसे महामारी अभी गई नही है उससे बचाव के लिए कोविड प्रोटोकाल को मानना आवश्यक है- डॉ डी एस राणा
नई दिल्ली, कल दिनांक 26/11/21 दिन शुक्रवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में युग संस्कृति न्यास और जस्ट सॉल्व फाउंडेशन के तत्वाधान में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रशासक, डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महान समाज सेवी एवम अमेरिका स्थित उद्योगपति हर्ष कुमार, मुख्यवक्ता आर एस एस के वरिष्ठ प्रचारक बापू आप्टे, अति विशिष्ट अतिथि डॉ संजय मयूख, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी, भाजपा, विशिष्ट अतिथि अजय चौधरी, स्पेशल कमिशनर पुलिस, दिल्ली पुलिस और डॉ डी एस राणा चेयरमैन, सर गंगाराम हॉस्पिटल रहे। युग संस्कृति न्यास के संस्थापक धर्मवीर आचार्य और जे के जैन अध्यक्ष जस्ट सॉल्व फाउंडेशन ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। सम्मानित होने वाले अतिथियों में आई आर एस भगवती चरण, समाज सेवी भुवन शेखर, मि. क्रिस्टोफर, पत्रकार अमिताभ प्रसाद, फ़िल्म निर्माता मनोज शर्मा, सीनियर आई पी एस दयाल गंगवार, डॉ बी एल चौधरी, डॉ मनोज तिबतिया, महेश राय, नैनु सिंह और परिधान प्रकल्प के प्रमुख प्रमोद सिंह रहे।
कार्यक्रम में आए अतिथियों में हिमाचल प्रदेश के पूर्व प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर वी के सिंह, पूर्व सी एम डी इरकॉन एस के चौधरी, समाजसेवी आस्था गुप्ता, बिहार के मीडिया प्रभारी धनंजय गिरी उद्योगपति विनोद कादयान, पूर्व प्रशासक एन टी पी सी आर के चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युग संस्कृति न्यास के राष्ट्रीय संयोजक संजय उपाध्याय ने की। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में उदय कुमार के नेतृत्व में कोहुलिका, दीक्षा, विदुषी, नेहा और विशेष रूप से कांता जी का मुख्य रूप से योगदान रहा।