मुंबई । प्रीति जिंटा की फिल्म ‘कल हो ना हो’ को रिलीज हुए 17 साल पूरे हो गए। फिल्म के 17 साल पूरे होने पर प्रीति जिंटा ने रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग के अपने अनुभवों को याद किया। उन्होंने कहा कि वह इस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती।
प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म कल हो ना हो से एक क्लिप शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, एक ऐसी फिल्म जिसने मुझे दिल खोलकर हंसाया और रुलाया। एक अनुभव जो शब्दों से परे है। यह शायद सर्वश्रेष्ठ-लिखित फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को इतना यादगार बनाने के लिए करण जौहर, निखिल, शाहरुख खान, सैफ, जया आंटी और पूरे कास्ट एंड क्रू को धन्यवाद। तो दोस्तों केवल ज्ञान जो मैं आप सभी को दे सकती हूं, आज अपनी जिंदगी पूरी तरह से जी लो, क्या पता कल हो ना हो। साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कल हो ना हो’ ने 2 नैशनल फिल्म अवॉर्ड जीते हैं। एक सोनू निगम के गाने कल हो ना हो और दूसरा शंकर एहसान लॉय के म्यूजिक डायरेक्शन के लिए मिला। करण जौहर ने इस फिल्म की कहानी को लिखा था। निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल हो ना हो’ में शाहरुख खान, सैफ अली खान के अलावा जया बच्चन, सुषमा शेठ, रीमा लागू, लिलिट दूबे, डेलनाज ईरानी, राजपाल यादव, सतीश शाह भी महत्पूर्ण भूमिका में थे।

Previous article अरशद वारसी ने शुरू की फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग -पहली बार अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे हैं वारसी
Next article युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने दर्शन रावल के साथ किया धमाकेदार डांस -वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल, मचाया तहलका, लोग कर रहे कमेंट, दे रहे अपनी प्रतिक्रिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here