मदरलैंड संवाददाता, सिसवन(सीवान)

सिसवन(सीवान) ।चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत के नगई गांव में 11अप्रैल को प्रेम प्रसंग में हुई छठु पटेल हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को चैनपुर ओपी पुलिस ने नाटकीय ढंग से कचनार गांव के जठिया पोखरा स्थित छठघाट गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी कचनार गांव निवासी भरत सिंह का पुत्र अंकित कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह है।छोटू सिंह पर मोटरसाइकिल लुट, छिनतई व हत्या के आधा दर्जन मामले रघुनाथपुर, सिसवन,मांझी,चैनपुर ओपी थाना मे दर्ज है।चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि हत्या छठु पटेल की हत्या के बाद से ही पुलिस लगातार हत्या में शामिल अपराधियों के पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी।उन्होंने बताया कि हत्या के दिन मुख्य आरोपी गुड्डू यादव के मोबाइल नंबर पर हुई बातचीत एवं उस नंबर का निकालें गए सीडीआर एवं गहन जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने छोटू सिंह को पीछले गुरुवार की संध्या क्रिकेट खेलते वक्त उसे गिरफ्तार किया।पुछताछ के दौरान पहले तो उसने हत्या में शामिल होने से इंकार किया लेकिन पुलिस ने उसके सामने साक्ष्य दिखा कर सवाल करने शुरू किया तब वह अक बकाने लगा तथा हत्या में शामिल होने की बात को स्वीकार किया।पुछताछ के दौरान छोटू सिंह ने पुलिस को बताया कि हत्या के दिन जिस यामहा बाईक को हमलोग छोड़कर भागें थे और ग्रामीणों ने उसको तोड़ दिया, वह बाईक मेरी थी।उसने पुलिस को बताया कि गुड्डू ने फोन कर उसे रामगढ़ बुलाया और हमलोग वहां से छठु पटेल की हत्या की नियत से नगई गए।बाईक मै चला रहा था और मेरे पीछे गुड्डू यादव बैठा था।उसने कबूल किया कि छठु पटेल को गोली गुड्डू ने ही मारी थी।

Click & Subscribe

Previous articleहोमगार्ड के जवान से उठक बैठक करवाने से मिली पद्दोन्नति,यही है सुशाशन
Next articleराशन वितरण में गड़बड़ी पर भंगहा पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here