नई दिल्ली । कोविड-19 प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन और हाल ही में कोविड-19 संक्रमण से 48 मरीजों की मौत के बाद लखनऊ के चार निजी अस्पतालों को बुधवार को नोटिस जारी किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। लखनऊ जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कुछ अस्पतालों में ऐसे मामले सामने आये हैं जब कोविड-19 प्रोटोकॉल मरीजों का इलाज करने के लिए का प्रथम दृष्टया पालन नहीं किया गया। जब मरीज रेफर होने के बाद कोविड अस्पताल ले जाये गये तो वहां उनकी मौत हो गई अधिकारियों के अनुसार, महामारी रोग अधिनियम के तहत अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है और उन्हें इसका विवरण भेजना होगा। एक अधिकारी ने कहा गैर-कोविड अस्पताल के लिए प्रोटोकॉल यह है कि यदि कोई मरीज गंभीर स्थिति में वहां पहुंचता है तो उसे होल्डिंग या ट्रायल क्षेत्र में रखा जाना चाहिए और उपचार शुरू होना चाहिए। अन्यथा मरीज को किसी कोविड-19 अस्पताल स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

Previous articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ
Next articleइलाहाबाद हाईकोर्ट प्रयागराज हाईकोर्ट नाम रखने की याचिका खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here