मदरलैंड संवाददाता, जमुआ (गिरीडीह)
जमुआ (गिरीडीह) सहायक तकनीकी प्रबंधक एटीएम जमुआ कृषक मित्रों का वित्तीय वर्ष 2018 19 एव 2019 20 का प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी गिरिडीह को दिया आवेदन । राजकुमार वर्मा प्रखण्ड अध्यक्ष जमुआ ने आवेदन में लिखा है कि गिरिडीह जिला के जमुआ प्रखंड के कृषक मित्रों को विगत 2 वर्षों का प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने के कारण कृषक मित्र भुखमरी के कगार में है जबकि कृषक मित्रों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार को कृषि संबंधी तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने का निरंतर कार्य किया जा रहा है इस वैश्विक महामारी के लॉक डॉन अवधि में कृषक मित्रों का प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने के कारण स्थिती काफी दुयनिय हो गई है।
पत्रांक 319 – 27/03/2020 के आलोक में श्रीमान डॉ सुभाष सिंह निदेशक समिति झारखंड रांची के द्वारा जिले के परियोजना निदेशक को आदेश दिया गया कि कृषक मित्रों को अविलंब प्रोत्साहन राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करें । पर आज तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ इस के संदर्भ में प्रखंड के कृषक मित्र अपने प्रखंड अध्यक्ष के आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दिवसीय आंशिक भूख हड़ताल कार्यक्रम रखा गया । प्रखंड के कृषक मित्रों का सादर अनुरोध करते हैं कि यथाशिघ प्रोत्साहन राशि को भुगतान कराने की कृपा प्रदान की जाए