प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के एक मुकाबले में यूपी योद्धा ने शानदार प्रदर्शऩ करते हुए जबरदस्त फॉर्म मेें चल रही पिंक पैंथर्स को जबरदस्त शिकस्त दी। यूपी योद्धा ने मोनू गोयत और श्रीकांत जाधव के शानदार प्रदर्शन के बदौलत दबंग दिल्ली को 50-33 से हराया। इस जीत के साथ ही यूपी योद्धा प्लेऑफ में पहुंचने वाली छठी टीम बन गई है। टीम लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है। यूपी के प्लेऑफ में पहुंचने से जयपुर पिंक पैंथर्स का सफर भी इस सीजन में थम गया।
दबंग दिल्ली की ओर से सेामबीर सबसे सफल खिलाड़ी
यूपी के लिए इस जीत के हीरो रहे मोनू गोयत जिन्होंने सुपर-10 के साथ 11 रेड प्वाइंट्स लिए। वहीं, श्रीकांत ने भी नौ रेड प्वाइंट्स लिए। दबंग दिल्ली की ओर से सोमबीर सबसे सफल खिलाड़ी रहे और उन्होंने हाई फाइव भी पूरा करते हुए छह टैकल प्वाइंट्स लिए और 3 रेड प्वाइंट्स भी हासिल किया। जबकि युवा रेडर नीरज नरवाल ने भी अपने करियर का पहला सुपर-10 लेते हुए 11 रेड प्वाइंट्स हासिल किए।