नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम आईपीएल के इस 14 वें सत्र में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पायेगी। चोपड़ा ने कहा है कि टीम लीग स्टेज में ही बाहर हो जाएगी। आरसीबी ने हालांकि नीलामी में जमकर पैसा खर्च किया था और ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ियों को महंगे दामों में खरीदा था।
आकाश ने कहा कि उनको लगता है कि दमदार खिलाड़ियों के होने के बावजूद आरसीबी की टीम इस सत्र में प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाएगी। उन्होंने कहा कि टीम की डेथ ओवरों की गेंदबाजी अभी भी काफी कमजोर नजर आती है। आकाश ने कहा कि काइल जैमीसन के पास वह तेजी और यॉर्कर नहीं है, जिसके बल पर वह आखिरी के ओवरों में सफल हो पायें। साथ ही कहा कि मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी भी अच्छे डेथ ओवर गेंदबाज नहीं कहे जा सकते हैं। उन्होंने आरसीबी की दूसरी कमजोरी उनके निचले क्रम की बल्लेबाजी को बताया है। आकाश ने कहा कि टीम का शीर्ष ऑर्डर भले ही काफी अच्छा नजर आ रहा हो, पर निचले क्रम में टीम के पास कोई आक्रामक बल्लेबाज नहीं हैं।
आकाश ने कहा कि टीम कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की फॉर्म पर निर्भर रहेगी। इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि विराट को इस सत्र में बेहतर बल्लेबाजी के लिए आरेंज कैप मिल सकती है। वहीं गेंदबाजी में स्पिनर युजवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा विकेट मिल सकते हैं।