भोपाल । प्रदेश की राजधानी की करोंद मंडी में प्याज की आवक होने से इनके दामों में गिरावट आना शुरु हो गई है। राजधानी के आसपास के ‎जिलों जैसे मंदसौर, शाजापुर एवं सीहोर जिले से प्याज की आवक प्रारंभ हो गई है।इन जिलों से रोजाना तीन ट्रक यानी 300 क्विंटल तक प्याज मंगाया जा रहा है। ये जिले भोपाल शहर से नजदीक हैं। इससे व्यापारियों को भाड़ा भी कम देना पड़ रहा है। बाहरी जिलों की मंडियों में प्याज की बंपर आवक होने से भाव कम हैं। इस कारण इसे भोपाल में मंगाना महंगा नहीं पड़ रहा है। इसका सीधा असर थोक भाव पर पड़ा है। एक सप्ताह के भीतर थोक भाव 17 रुपये किलो तक घटे हैं। 40 रुपये किलो तक में अच्छी क्‍वालिटी का प्याज फुटकर में बिक रहा है। आवक बढ़ने से भाव में और गिरावट हो सकती है। प्याज के भाव पिछले पांच महीने से आसमान पर थे। फुटकर में अधिकतम भाव 90 रुपये किलो तक पहुंच चुके हैं। करोंद मंडी के थोक आलू-प्याज कारोबारी राजकुमार कुशवाह ने बताया कि कुछ दिन पहले तक अच्छी क्‍वालिटी के प्‍याज के थोक भाव 45 रुपये किलो तक पहुंच गए थे, लेकिन मप्र के विभिन्न् जिलों से नया प्याज आने से थोक भाव में कमी आई है। करोंद मंडी में ही अच्छी क्‍वालिटी का प्याज 28 रुपये किलो तक है। नए प्याज की आवक बढ़ने से भाव में और भी कमी आएगी। बता दें ‎कि उत्तर प्रदेश के आगरा समेत अन्य जिलों से प्याज आने से भाव लगातार बढ़े रहे। महाराष्ट्र एवं कर्नाटक से भी प्याज भोपाल में आता है, लेकिन अतिवृष्टि की वजह से वहां से प्याज नहीं मंगाया गया। इस कारण पिछले पांच महीने से भाव अधिक हैं। हालांकि, अब मप्र के विभिन्न् जिलों से आवक होने लगी है। इस कारण भाव में भी कमी आ रही है।

Previous article04 दिसंबर 2020
Next article भारतीय गेंदबाज खतरनाक साबित होंगे : बर्न्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here