मुंबई । कराची स्‍वीट्स विवाद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के नेताओं के बीच ठन गई है। दोनों तरफ से नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वे मानते हैं कि कराची एक दिन भारत का हिस्सा होगा। उनके इस बयान पर अब शिवसेना के सांसद संजय राउत ने जवाब देते हुए कहा कि पहले वो कश्मीर में पाकिस्तान के कब्जे वाले (पीओके) के हिस्से को भारत में लेकर आएं।
संजय राउत ने कहा, ‘पहले उस कश्मीर को लेकर आइए जिस पर पाकिस्तान ने कब्जा जमा रखा है। हमलोग बाद में कराची जाएंगे। फड़नवीस ने कहा, हम ‘अखंड भारत में विश्वास करते हैं। हम यह भी मानते हैं कि कराची एक दिन भारत का हिस्सा होगा। इस पर महाराष्‍ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी अगर भारत में पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश को भी मिलाकर एक देश बनाती है तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) उसके इस कदम का स्वागत करेगी। ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब शिवसेना नेता नितिन मधुकर नंदगांवकर ने बांद्रा में एक मिठाई की दुकान कराची स्वीट्स के मालिक को धमकी दी कि वो दुकान का नाम बदल ले क्‍योंकि उसका नाम पाकिस्‍तान के शहर के नाम पर है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने मिठाई की दुकान के नाम का बचाव किया था।

Previous article वन रक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
Next article कार्यालय प्रमुख सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें-कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here