मदरलैण्ड/फतुहा/भास्कर लाल
पटना।  फतुहा नगर मे बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार की शाम से शहर के 3 इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए बीडीअो मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इन तीन इलाकों को फिलवक्त बांस बल्ली के सहारे सील कर दिया गया है। साथ ही निगरानी के लिए एक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल इन इलाकों में किसी प्रकार की कोई राहत सामग्री  सार्वजनिक तौर पर  नहीं दी जाएगी वही सील होने  वाले इलाका फतुहा थाना के सामने  गली में वार्ड पार्षद दीपक कुमार के घर से लेकर बांकीपुर गोरख के गोपाल मंदिर तक को सील कर दिया गया है। दूसरी ओर नोहटा राजाराम सिंह के घर के पीछे का पूरा इलाका सील कर दिया गया। वार्ड नंबर 16 के कल्याणपुर स्थित राम सुहावन सिंह के घर से लेकर डॉक्टर ओ पी बनिया के घर होते हुए स्वर्गीय किशोरी प्रसाद के घर तक का सील कर दिया गया।
 बताते चलें कि शहर के अंदर अब तक सरकारी आंकड़े के अनुसार 72 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं वही बीडीअो मृत्युंजय कुमार के अनुसार यदि मरीजों की संख्या और बढ़ती है तो और भी एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है।
Previous articleसरकार के लिए दुधारू गाय बन चुकी है भ्रष्टाचार-तेजस्वी यादव-जल संसाधन और आपदा मंत्री है लापता
Next articleअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई पहल स्कूली छात्रों के लिए शुरू की ‘परिषद की पाठशाला’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here