राजस्थान से आ रही पश्चिमी हवा के चलते बढ़ा तापमान
भोपाल। इस साल सर्दी के दिन भले ही पिछले साल की तुलना में अधिक रहे। लेकिन फरवरी में ही मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हुआ है। इससे शनिवार से रात के तापमान में मामूली गिरावट आएगी। लेकिन दिन में गर्मी के तेवर ऐसे ही बरकरार रहेंगे।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान के ऊपर प्रतिचक्रवात बना हुआ है। साथ ही अरब सागर से राजस्थान होते हुए अंचल की ओर पश्चिमी हवा आ रही है। राजस्थान से आने वाली हवा में गर्माहट है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हवा का रुख पश्चिमी बना हुआ है इसलिये मध्य प्रदेश में दिन और रात का तापमान बढ़ गया है। भोपाल में भी शनिवार को दिन का तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया है। यह सामान्य से 5 डिग्री अधिक था। फरवरी में इतना तापमान साल 2007 से दूसरी बार हुआ इससे पहले 21 फरवरी 2019 को तापमान 35.8 डिग्री पहुंचा था।

Previous articleस्मार्ट सिटी क्षेत्र में रहने वाले 3500 से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए
Next articleयातायात पुलिस की वर्दी से लेकर वाहनों पर लगेंगे कैमरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here