अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तर पर होने वाली महिला मैराथन के लिए अधिक से अधिक प्रतिभागियों को जोड़ने के उद्देश्य से बुधवार को दौड़ कराई गई। दौड़ फरुखनगर थाना से शुरू होकर बावड़ी से होते हुए मेन बस अड्डे से सुल्तानपुर मोड़ से वापिस थाना परिसर तक हुई। इसमें सरकारी स्कूल की छात्राओं के साथ-साथ कस्बे की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

दौड़ का शुभारंभ नगरपालिका की प्रधान सुमन यादव व उपप्रधान जयंती चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह प्रमोशनल दौड़ थाना प्रभारी सवित कुमार की अगुवाई में की गई। इसके अलावा गुरुग्राम से स्पो‌र्ट्समैन दीपक एवं नरेंद्र ने भी इसमें हिस्सा लिया। थाना प्रभारी सवित कुमार के अनुसार बुधवार को लगभग 1,000 महिलाओं का पंजीकरण कराया गया है। पंजीकरण का कार्य जारी रहेगा।

इस संदर्भ में महिलाओं से संपर्क साधा जा रहा है ताकि गुरुग्राम मैराथन 2020 में क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शामिल किया जा सके। इस प्रमोशनल दौड़ में पंजीकृत महिलाओं ने मैराथन के लिए तैयार कराई गई टी-शर्ट पहनी। इस अवसर पर संदीप यादव एडवोकेट, गौरीशंकर शर्मा, मनोज जैन, राजीव जैन, बाबूराम, अशोक बंसल,अजय गुप्ता के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Previous articleकिन्नर हत्याकांड में पेशी पर आई किन्नर पर बरसाईं गोलियां
Next articleबच्चों का पलिकर्स एप्प से किया ऑनलाइन मूल्यांकन -कंप्यूटर ने ही बच्चों को बताया उनका स्कोर कार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here