मदरलैंड सम्वादाता, अररिया
अररिया – अररिया के फारबिसगंज किरकिचिया पंचायत वार्ड संख्या सात में बुधवार को दो गुटों में हुई मारपीट में एक 65कि वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना का कारण पुराना रंजिश बताया जा रहा है। बताया जाता है कि रिफ्यूजी कॉलोनी सड़क के एक ओर मझुआ पंचायत है। वहीं दूसरी ओर किरकिचिया पंचायत है। दोनों पक्षों की ओर से विगत दो दिनों से मारपीट हो रहा था। मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल भी हुए थे। जिसको लेकर स्थानीय थाना में दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी भी दर्ज किया गया है। इसी बीच बुधवार की सुबह मारपीट में घायल मो. अजीज उम्र 65 वर्ष पिता शुदल मियां की मौत हो गई। घटना के संदर्भ में मृतक के पुत्र मो. जुबेर ने बताया कि उसके पिता मंगलवार की शाम हटिया से आ रहे थे। रिफ्यूजी कॉलोनी स्कूल के पास उनके पिता के साथ विपक्षीगण मारपीट करने लगे। जब वह अपने पिता के पास पहुंचा और अपने पिता के साथ भाग रहा था। इसी बीच उसके पिता के सिर पर से ईट से प्रहार कर दिया गया। जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई है। पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। वहीं घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष कौशल कुमार, दरोगा विजेंद्र सिंह, डीपी यादव ने पुलिस बलों के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में मो. इम्तियाज पिता अहमद हुसैन, मो. एजाज पिता अल्ताफ एवं हारून पिता स्वर्गीय ताहिर तीनों मझुआ पंचायत वार्ड संख्या सात निवासी को गिरफ्तार किया है। मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा कि दोनों ओर से मारपीट की घटना हुई थी। जिस पर प्राथमिकी भी दर्ज किया गया है। बुधवार की सुबह मो. अजीज की मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तार लोगो को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जा रहा है।