मदरलैंड संवाददाता,
शनिवार को एक बार फिर श्रमिक स्पेशल ट्रेन वापी से जमुई पँहुची तो श्रमिको के चेहरे पर घर आने की खुशी दिखी ।वंही पदाधिकारी भी उनको कोरोना से बचाव के तरीके और सोशल डिस्टेंशिग का पाठ पढ़ाते दिखे। ज्ञात हो कि ट्रेन शनिवार को सुबह 2 बजे जमुई रेलवे स्टेशन पंहुंचीं जिसमे कुल 68ई प्रवासी श्रमिक थे ।जिसमें जिले के 208 एवम अन्य जिलों के 480 प्रवासी श्रमिक यात्री आए थे।सभी यात्रियों का स्क्रीनिंग किया गया और उनको फ़ूड पैकेट एवम पेयजल दिया गया।सभी श्रमिकों को सम्बंधित प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया।जिले से बाहर के यात्रियों को बस के माध्यम से उनके गृह जिले में भेजा गया।