चेन्नई। अभिनेत्री एवं भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने मंगलवार को बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। सुंदर ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनके अकाउंट से किए जा रहे ट्वीट या कोई भी अन्य गतिविधि उनके द्वारा नहीं की गई। इससे पहले भी उनका अकाउंट हैक हो चुका है। अप्रैल 2020 में भी उन्‍होंने अपने अकाउंट के हैक हो जाने की जानकारी देते हुए अपने फैंस से मदद मांगी थी।
इसके लिए उन्‍होंने सोशल मीडिया की सहायता ली थी। उन्होंने एक बार फिर बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और वह कुछ नहीं कर पा रहीं हैं। भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने कहा मैं बताना चाहती हूं कि मेरा ट्विटर अकाउंट तीन दिन पहले हैक हो गया था। हम ट्विटर प्रशासनिक कार्यालय से इस संबंध में संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से अकाउंट से किए जा रहे ट्वीट या कोई भी गतिविधि मेरे द्वारा नहीं की गई। उन्‍होंने कहा कि न जाने किसी ने कैसे मेरे अकाउंट को हैक कर लिया है, इसका नाम और फोटो बदल दिए हैं। वहीं मेरे अकाउंट से कई लोगों को अलग कर दिया गया है। इसके साथ कई ट्वीट्स भी डिलीट कर दिए हैं। खुशबू सुंदर दक्षिण भारतीय फिल्‍मों का चर्चित चेहरा, अभिनेत्री, निर्माता और टेलीविजन एंकर हैं, जिन्‍होंने 200 से अधिक फिल्‍मों में काम किया है। उन्‍हें कई सम्‍मान और पुरस्‍कार मिल चुके हैं। वह 2010 में राजनीति में आईं और सत्‍तारूढ़ डीएमके में शामिल हो गईं। यहां चार सालों तक सक्रिय रहने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गईं।
उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद यह माना जा रहा था कि पार्टी में उन्‍हें बड़ी भूमिका निभाने को मिलेगी, लेकिन उन्‍हें 2019 में न तो लोकसभा का टिकट मिला और न ही राज्‍यसभा के लिए मनोनयन। अपने लिए ठोस आधार तलाशते हुए खुशबू सुंदर 2020 में कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गईं थीं।

Previous articleचिंता न करें, कैडिला-भारत बायोटेक ने शुरू किया बच्चों के लिए कोरोना-रोधी टीकों का परीक्षण : मंडाविया
Next articleऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा वाले बयान पर बरसे संजय राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here