मुंबई। अभिनेत्री सुचित्रा पिल्लई अब फिल्मों में कॉमेडी शैली को एक्सप्लोर करना चाहती हैं। उनका कहना है कि “मैं फिल्मों में कॉमेडी रोल करना चाहती हूं क्योंकि इस शैली में मैंने अधिक काम नहीं किया है। टेलीविजन या स्टेज पर मैं कॉमेडी किया करती थी। मैंने सुरेश मेनन, रणवीर शौरी, विनय पाठक, राकेश पॉल के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी’ शो किया है। मुझे कॉमेडी करना बेहद पसंद है और इसलिए मैं फिल्मों में इस शैली पर अधिक से अधिक काम करना चाहती हूं।” वह आगे कहती हैं, “असल जिंदगी में मैं बेहद मजाकिया हूं। स्क्रीन पर भले ही मेरी ईमेज अलग है और ऐसा इसलिए क्योंकि मैं अधिकतर स्ट्रॉन्ग वुमेन वाले किरदारों में नजर आई हूं।” वर्कफ्रंट की बात करें तो सुचित्रा हाल ही में वेब सीरीज ‘हेलो मिनी 3’ में एक गॉडवुमेन के किरदार में नजर आई हैं। इसे एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित किया जा रहा है।

Previous articleनीलू कोहली को नहीं हो रहा बिक्रमजीत कंवरपाल की मौत का यकीन
Next articleविलेन रणदीप हुड्डा के लिए ‘राधे’ अपने किरदार में ढलना रहा रोमांचक अनुभव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here