बैतूल फिल्म धाकड़ में ”एक्शन फाइटर” अंदाज में नजर आएगा आर. डी. पब्लिक स्कूल का छात्र सूर्यांश वर्मा,
– बॉलीवुड की मशहुर कलाकार कंगना रणावत के साथ सारनी में शूट हुई मूवी
बैतूल(ईएमएस)/नवल-वर्मा । जिले के सारनी क्षेत्र में शूट हुई मूवी धाकड़ के कुछ अंश शूट किए गए। इस दौरान बैतूल जिले के सारनी के सौंदर्य को मूवी में देश-विदेश में देखने को मिलेगा। बॉलीवुड की चर्चित कलाकार कंगना रणावत की इस मूवी को अभी से भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है। जैसे ही इस मूवी की शूटिंग की चर्चा बैतूल जिले के सारनी क्षेत्र में होने की खबर लगी तो यहाँ कई कलाकार अपना ऑडिशन देने पहुंचे। इस ऑडिशन की दौड़ में कई कलाकरों ने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया। इस अभिनय प्रदर्शन में आर.डी.पब्लिक स्कूल के छात्र सूर्यांश वर्मा ने अपनी प्रतिभा से फिल्म के डायरेक्टरों को अपनी ओर आर्कषित किया और आने वाली फिल्म धाकड़ में ब्लैक कमांडो के रूप में एक्शन फाइटर के रोल का अभिनय कर बैतूल जिले का नाम रौशन किया।
बहुप्रतिभा के धनी है सूर्यांश वर्मा
आर.डी.पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं में अध्यनरत् छात्र सूर्यांश बैतूल जिले के ग्राम मलकापुर में निवास करते है बचपन से ही खेल एवं कला के क्षेत्र में रुचि रही है साथ ही पिछले 11 वर्षों से सूर्यांश घराने दार तबले की विधिवत शिक्षा पंडित श्री दिनेश खांडेकर से प्राप्त कर रहे हैं। सूर्यांश ने कम उम्र में ही अनेक संगीत के कार्यक्रमों में संगीत की प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही स्वतंत्र वादन एवं जुगलबंदी की बड़े-बड़े मंचों पर शानदार प्रस्तुती भी दी है। सूर्यांश वर्मा से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वह इस वर्ष संगीत प्रभाकर की उपाधि परीक्षा पूर्ण कर रहे हैं। जब सूर्यांश से और आगे जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि कराटे एवं योगा की प्रतियोगिता में अपने कौशल प्रदर्शन से अनेक मेडल प्राप्त किए है।
विद्यालय के गौरव सूर्यांश वर्मा
आर.डी.पब्लिक स्कूल में हमेशा ही अपने छात्र-छात्राओं को उनकी कला निखारने का अवसर मिला है। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल से जब छात्र सूर्यांश के बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे ही छात्र सूर्यंाश ने फिल्म धाकड़ में ब्लैक कमांडो एक्शन फाइटर के लिए ऑडीशन दिया था तब से उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इस अभिनय के लिए भी काफी मेहनत की है। विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सूर्यांश अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को अपने ओर आकर्षित करता रहा है। वाकई हमारे विद्यालय के लिए यह गौरव की बात है। बैतूल जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जब बच्चे बॉलीवुड में अपनी एंट्री कर रहे है तो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब बैतूलवासी इस फिल्म का इंतजार तो जरूर करेंगे और जिस दिन यह मूवीं थिऐटर में आएगी तब छात्र का अभिनय देखने हम जरूर जाएंगे।
क्या कहते है सूर्यांश के माता-पिता
जब सूर्यांश के माँ और पिताजी से बात की तो उन्हें बेहद खुशी हुई कि आज हमारा बेटा बॉलीवुड के महान कलाकारों साथ अपना अभिनय का प्रदर्शन कर रहा है। बैतूल जिले के छोटे से गाँव मलकापुर सहित इस फिल्म का पूरा देश बेसर्बी से इंतजार कर रहा है। इसके साथ ही हम हमारे लाड़ले बेटे की एक झलक देखने के लिए बहुत ही उत्सुक है।

Previous articleमथुरा और वृंदावन की होली इसलिए होती है खास
Next articleकाले रंग का न हो घर का मुख्य गेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here