मुंबई। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ की रिलीज को अब 20 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 15 जून 2001 के दिन रिलीज हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा की पहली पसंद सनी देओल और अमीषा पटेल नहीं, बल्कि गोविंदा और काजोल थे। मगर, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने यह साफ कर दिया कि उन्होंने तारा सिंह के रोल के लिए गोविंदा का नाम कभी फाइनल नहीं किया था। लेकिन अनिल शर्मा ने गोविंदा को फिल्म की कहानी जरूर सुनाई थी। बाद में यह किरदार सनी देओल को मिल गया और उन्होंने इसे बखूबी निभाया। हालांकि, सकीना के किरदार के लिए जरूर काजोल से संपर्क किया था।
अनिल ने बताया, ‘गदर एक प्रेम कथा के लिए गोविंदा को कभी साइन नहीं किया गया था। मैं 1998 में मैं गोविंदा के साथ फिल्म ‘महाराजा’ बना रहा था। उसी समय मैंने गोविंदा को गदर की कहानी सुनाई थी। तो ऐसा नहीं था कि मैंने उनको कास्ट किया था बल्कि वो तो गदर की कहानी सुनकर डर गए थे।’ अनिल ने आगे कहा, ‘गोविंदा को भरोसा नहीं हो रहा था कि इस हद तक जाकर भी फिल्म बनाई जा सकती हैं। यह एक ऐसा वक्त था जबकि पाकिस्तान रीक्रिएट करना आसान नहीं था और किसी ने भी फिल्म का एक बड़ा हिस्सा ऐसे रीक्रिएशन में नहीं फिल्माया था। इसलिए सनी देओल ही तारा सिंह के लिए पहली चॉइस थे।’

Previous articleमहेश बाबू नहीं जानते तेलुगू लिखना-पढ़ना, डायलॉग्स के लिये मारते रट्टा
Next articleआमिर की फिल्‍म ‘लगान’ को 20 साल हुए पूरे, सालगिरह पर एक साथ दिखी पूरी टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here