चेक गणराज्य में फुटबाल मैच इस महीने के आखिरी में फिर से शुरू होंगे। कोविड-19 महामारी के कारण देश में दो महीने से भी अधिक समय से फुटबाल गतिविधियां बंद थी। लीग फुटबाल संघ (एलएफए) ने इसकी घोषणा की।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टीमों ने लीग को 30 जून से आगे बढ़ाने के पक्ष में अपने अपने मत दिए थे। स्थानीय मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, चेक फस्र्ट लीग के 23वें राउंड में पहला मुकाबला 23 मई को तेपलिस और लिबेरेक के बीच खेला जाएगा।

 

दूसरी लीग 25 मई के बाद शुरू होगी और इसके प्लेआफ मुकाबले जुलाई में खेले जाएंगे। संघ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार, सभी मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे।

Previous articleसलमान खान का ये वीडियो सुर्खियों में छाया
Next articleराज्यपाल टंडन से मिले मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदमों की जानकारी दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here