काहिरा। कोरोना पाबंदियों को देखते हुए इंग्लैंड के प्रमुख फुटबॉल क्लब लीवरपूल ने फुटबॉलर मोहम्मद सालाह को मिस्र के आगामी विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों के लिए रिलीज करने से इंकार कर दिया है। मिस्र के फुटबॉल संघ ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि ब्रिटेन ने मिस्र को यात्रा करने वाले देशों की खतरे वाली लाल सूची में रखा है। लाल सूची में वह देश हैं जिनमें संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में सालाह को काहिरा से लौटने के बाद पृथकवास से गुजरना होगा और वह प्रीमियर लीग के दो मैच भी नहीं खेल पाएंगे। इसलिए उन्हें रिलीज नहीं किया जा रहा है। मिस्र को दो सितंबर को काहिरा में अंगोला से खेलना है, इसके अलावा वह तीन दिनों के बाद फ्रांसविले में गेबोन का सामना करेगी। उसी के लिए उसने सालाह हो रिलीज करने की मांग की थी।