मदरलैंड संवाददाता, फुलौत/ मधेपुरा
चौसा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जन वितरण प्रणाली की दुकान में अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ने चौसा प्रखंड के विभिन्न राशन वितरण केंद्र का मुआयना किया।
राशन की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की गई। जन वितरण दुकान में सोशल डिसटेंश के लिए बांस बल्ले से घेराबंदी एवं चिह्न का भी निरिक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारी ने जन वितरण दुकान में उपस्थित लाभार्थी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुई लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया। डीलरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा जिन लोगों के राशनकार्ड से आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नम्बर लिंक नही हुआ है वैसे लोगों का राशनकार्ड से आधार और बैंक अकाउंट जल्द से जल्द लिंक कर दें ताकि सरकार द्वारा 1000 रुपये का राशि उसके खाते में पहुँच सके। सरकार राशन एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, गैस राशि, जीरो बेलेंस खाता धारक को राशि, राशन कार्ड धारक को राशि दिया जा रहा है। सरकार राशि देकर लोगों को परेशानी कम कर रही है। बता दें कि सभी जन वतरण प्रणाली केंद्र पर एक-एक निगरानी टीम की व्यवस्था ब्लॉक द्वारा दिया गया है।