मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – शहर के गोढ़ी चौक के समीप थर्मोकॉल फैक्ट्री में 30 अप्रैल की रात हुई चोरी की घटना का नगर थाना पुलिस ने उद्भेदन शनिवार को किया है।
नगर थाना में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बीते 30 अप्रैल को चोरों ने गोढ़ी चौक स्थित थर्मोकॉल फैक्ट्री को चोरो ने निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक प्रिय रंजन कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई थी।चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए एसएचओ किंग कुंदन की अगुवाई में दारोगा संजीव कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह व टाइगर मोबाइल दस्ता के श्रवण कुमार, राजेश कुमार का टीम गठित की गई थी। अनुसंधान के दौरान टीम ने चोरी में शामिल खरहैया बस्ती के कुन्दन कुमार चौधरी व रिंकू यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गयी तीन पीस प्लास्टिक की कुर्सी, रिंच बॉक्स, माइक्त्रोटेक इनवर्टर, बैट्री, इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन, डीवीआर, सीसीटीवी, सीपीयू, कम्प्यूटर की बोर्ड, कटर मशीन आदि बरामद किया। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पकड़ाये चोर का पूर्व से आपराधिक इतिहास है। पूर्व में भी ये दोनों चोरी की कई घटना को अंजाम दे चुका है। पहले दो बार जेल जा चुका है और दो कांडो में दोनों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है। एसपीपीओ ने कहा कि 24 घण्टे में चोरी की घटना का उद्भेदन करने के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए वे एसपी से अनुशंसा करेंगे।