मदरलैंड संवाददाता,
सोनपुर (सारण) सोनपुर प्रखण्ड के नयागांव थाना क्षेत्र के रसुलपुर पंचायत के जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार पिता मनेश्वर महतो,अनिल कुमार पिता स्वर्गीय झूलन महतो, रितेश महतो पिता हरेन्द्र महतो कौशल्या कुमारी पति रितेश महतो,राजा कुमार पिता रितेश महतो लगभग 1.5 साल का है ये सभी उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से बस द्वारा छपरा कचहरी 12 बजे दिन में पहुच कर बैग और जच्चा बच्चा के साथ पैदल रसुलपुर नायगांव के लिए चल दिये लेकिन भुख प्यास से ब्याकुल हो कर झौआ ढाला तक पहुचे और उसके आगे बढ़ने का हिम्मत नहीं हुआ तब अपने परिजन और जनप्रतिनिधियों को फोन कर अपने पंचायत के उप मुखिया सुभाष चन्द्र चौरसिया को जितेंद्र कुमार ने फोन कर के बताया तो इनलोगों को पिकअप से सोनपुर रेफरल अस्पताल पहुचाया गया लेकिन वहाँ पर डॉक्टर लोग सो रहे थे और बोले कि अब कल सुबह जाँच होगा तब इनलोगों ने उसी पिकप में रात बिताया सुबह 9 बजे जाँच कर हाथ पर मोहर लगा कर एक सर्टिफिकेट दिया और डॉक्टर ने कहा कि अपने पंचायत के मुखिया से मिल लेना। सभी गॉव में पहुच कर सरपंच जगरनाथ भगत से बात किया तो रसुलपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रखा गया है। यहाँ पर खाने पीने जैसा कोई व्यवस्था नही है इनलोगों के घरवालों ने खाना पहुचाया। और ब्लॉक स्तर तक के अधिकारियों ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए बर्ताव किया।