रायपुर,। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 16 नवम्बर से शुरू हो गया हैं। छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2021 की स्थिति में मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा।

इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नए मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं। आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 16 नवंबर 2020 को विस्तृत मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 5 जनवरी 2021 तक किया जाएगा। संशोधन एवं नए नाम जोडऩे के बाद 15 जनवरी 2021 को अंतिम रूप से पुनरीक्षित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा। ऐसे युवा, जो एक जनवरी 2021 की स्थिति में 18 साल की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Previous articleनटवर स्कूल कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर में अनुपस्थित लैब टेकनिशियन्स पर कार्यवाही के कलेक्टर सिंह ने दिए निर्देश
Next article7 मछुआरों को मोटर साइकिल सह ऑइस बाक्स का किया गया वितरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here