नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन क्रिसमस के मौके पर भी अलग-अलग कंपनियां ढेरों इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट और ऑफर दे रही हैं। आगामी 26 दिसंबर से फिल्पकार्ट जिगल डे सेल मेंथामसन का 24 इंच का टीवी मॉडल नंबर टीएम2490 महज 7,999 रुपये में, 32 इंच में टीएम3290 मॉडल महज 11,499 रुपये में मिल सकता है। इस सेल में थॉमसन की पाथ सीरीज में 32 इंच टीवी मॉडल पाथ0011 12,999 रुपये में, पाथ0011BL महज 13,499 रुपये में, पाथ सीरीज में ही थॉमसन का 40 इंच का टीवी 17,499 रुपये में तथा थॉमसन का 43 इंच का टीवी पाथ 0009 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट जिंगल डे सेल पाथ सीरीज में थॉमसन का 50 इंच का टीवी मॉडल पाथ1010 28,999 रुपये में, ओथप्रो1212 सीरीज में 50 इंच का टीवी 30,999 रुपये में, 55 इंच का पाथ5050 महज 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। थॉमसन की ओथप्रो 0101 सीरीज में 55 इंच का टीवी 37,499 रुपये में, ओथप्रो2020 मॉडल में 65 इंच का टीवी महज 49,999 रुपये में तथा थॉमसन का ओथप्रो2121 मॉडल में 75 इंच के टीवी की कीमत महज 99,999 रुपये हैं।

Previous articleविश्व कप से महिला फुटबॉल को लेकर बदलेगी विचारधार : बाला देवी
Next article25 दिसंबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here