मदरलैंड संवाददाता, बगहा

वैश्विक महामारी संक्रमण बीमारी को लेकर देश ने जिस तरह से रेड अलर्ट जारी किया है। उसके दौरान पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिला के एसपी ने
लॉक डाउन के सख्ती से पालन कराने को लेकर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी बगहा, एसडीपीओ बगहा संग संयुक्त रूप से यूपी-बिहार की सीमा बासीघाट व प्रखंड कार्यालय मधुबनी का दौरा किया। इस दौरान सीमा पर लगे कैमरा,के साथ बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन स्थल एवं उसकी विधि ब्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया। एएसपी राजीव रंजन ने सीमा पर लॉक डाउन के पालन को लेकर मीडिया से भी पूछताछ किया, उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए धनहा  थनाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता से कहा कि इमरजेंसी छोड़ किसी भी हालत में आम जनता को आने जाने नहीं देना है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से भी आवश्यक पूछताछ किया।अनुमंडल पदाधिकारी विशाल राज ने  निरीक्षण में यूपी-बिहार की सीमा पर लगे कैमरा बंद पाया।जिसको लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास लिया। बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरा को तुरंत चालू कराने के लिए अंचलाधिकारी को निर्देश दिया। इसी कड़ी में एसडीएम ने मधुबनी प्रखंड मुख्यालय का भी निरीक्षण किया तथा प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि प्रखंड व अंचल कर्मी कर्तव्यो से विमुख पाए जाने पर उनकी ड्यूटी अनुमंडल कार्यालय में लगा दी जाएगी ।

Click & Subscribe

Previous articleपंचायती राज दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई 
Next articleकोरोना फाइटर ने किया सर्वे ,स्वास्थ्य प्रबंधक ने किया बीएमसी के कार्यों का अवलोकन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here