मदरलैंड संवाददाता बेतिया।
बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। प्रतिबन्धित बाल मज़दूर सोशल डिस्टेंस मेंटेन किये बग़ैर कर रहे रेलवे के काम। पूर्व मध्य रेल बगहा में (PWI) पीडब्लूआई की निगरानी में जारी है बाल मज़दूरी। इतना ही नहीं, हद तो तब हो गई जब इस सम्बन्ध में बाल मज़दूरी को लेकर रेलवे के मौजूद अधिकारियों से सवाल पूछने वाले मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार करते हुए, पीडब्लूआई राकेश कुमार मामले से पल्ला झाड़ लिया। बताया जा रहा है कि “सोशल डिस्टेंस” और बाल मजदूरी के सवाल पर रेलवे पथ निरीक्षक राकेश कुमार ने मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार किया और खिसक लिया।
“लॉक डाउन” का पूर्व मध्य रेल में हो रहे कार्यों में कही भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है, इसलिए कही दिख नही रहा है। उल्लेखनीय है कि बग़ैर मास्क, ग्लब्स व “सोशल डिस्टेंस” के राकेश कुमार (PWI) राकेश कुमार पीडब्ल्यूआई उपर्युक्त कार्य स्वयं बढ़ चढ़ कर करा रहे हैं। गौरतलब है कि नियमों को ताक पर रखकर रेल ट्रेक स्लीपर रिप्लेसमेंट वर्क में खुलेआम बाल मजदूर लगाए जा रहे हैं। मुजफ्फरपुर गोरखपुर रेलखंड के बगहा रेल्वे स्टेशन के गुमटी संख्या 50 पर गिराए जा रहे स्लीपर स्लैब वर्क में एक बार फ़िर पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की लापरवाही और नियम कानून का मखौल उड़ाते देखा जा रहा है। जहां अधिकारी मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार कर मनमानी कर रहे हैं। अब प्रश्न यह है कि क्या लॉक डाउन का पालन आम आदमी ही करेंगे रेल अधिकारियों के लिए देश में कोई नियम कानून और कायदे नहीं है। इस बावत पत्रकार मंजय लाल सत्यम ने मण्डल रेल प्रबंधक समस्तीपुर से बालमजदूरी व पत्रकार से दुर्व्यवहार से सम्बंधित पूछताछ किया तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में लेकर सम्बंधित पदाधिकारी को विभागीय कार्रवाई को भेज दिया गया है।